अहिरवां चौकी ने चकेरी पुलिया मे चलाया संघन चेकिंग अभियान

अहिरवां चौकी ने चकेरी पुलिया मे चलाया संघन चेकिंग अभियान

pकोरोना की रोकथाम को लेकर गंभीर नवागंतुक एसएसपी के आदेशों के पालन के क्रम में आज अहिरवां पुलिस ने सघन वाहन चेकिंग अभियान चकेरी मोड़ में चलाया। अभियान के दौरान तकरीबन 19 वाहन चालकों के चालान किए गए जबकि लगभग इतने ही वाहन चालको के ऊपर जुर्माना लगाया गया। चेकिंग अभियान का नेतृत्व चौकी प्रभारी विजय शुक्ला कर रहे थे जबकि इनके साथ एसआई आनंद प्रकाश और सिपाही ब्रिज मोहन अरुण कुमार,अमित रजक,अवनीश और सुनील आदि भी मौजूद रहे।p


User: Bulletin

Views: 13

Uploaded: 2020-06-18

Duration: 00:19

Your Page Title