जिन कंपनियों में चीन का निवेश उनका भी बहिष्कार हो : बाबा रामदेव

जिन कंपनियों में चीन का निवेश उनका भी बहिष्कार हो : बाबा रामदेव

चीन की नापाक हरकत के बाद पूरे देश में लोगों रोष है. गलवान घाटी में 20 भारतीय सैनिकों की शहादत के बाद अब लोगों में लगातार गुस्सा है. देश के अलग-अलग हिस्सों में चीन के सामानों को जलाया जा रहा है. चीनी सामानों के बायरकॉट से कई उद्योंगों पर असर पड़ेगा. रेशम कारोबारी मोहम्मद अकरम अली का कहना है कि जो देश हमारे सैनिकों को मारता है हम उसके धागे से साड़ियां नहीं बनाएंगे.


User: NewsNation

Views: 3

Uploaded: 2020-06-18

Duration: 03:27

Your Page Title