कोरोना से जंग जीतने पर विदाई में उपहार में दिया तुलसी का पौधा

कोरोना से जंग जीतने पर विदाई में उपहार में दिया तुलसी का पौधा

छिंदवाड़ा कोरोना से जंग जीतकर स्वस्थ होने वाले मरीजों को उपहार स्वरूप तुलसी का पौधा भेंट करने का नवाचार आइसोलेशन वार्ड की इंचार्ज संगीता गिडियन ने किया है। उन्होंने बताया कि तुलसी प्राकृतिक औषधियों का स्रोत है तथा कई मर्ज के निदान में काम आता है। विदाई पर पुष्पवर्षा या पुष्पगुच्छ देना आम बात हो गई है। लेकिन उक्त कार्य हमेशा यादगार और प्राकृति से जोड़े रखने वाला रहेगा। इसी उद्देश्य से स्वस्थ मरीजों को तुलसी पौधा भेंट किया गया है।


User: Patrika

Views: 923

Uploaded: 2020-06-19

Duration: 01:35

Your Page Title