भानपुरा पुलिस ने पकड़ी 10 पेटी अवैध शराब

भानपुरा पुलिस ने पकड़ी 10 पेटी अवैध शराब

pभानपुरा पुलिस को मुखबीर से सुचना मिली की एक बाईक सवार संधारा से मोटर सायकल लेकर आ रहा। सुचना मिलते ही भानपुरा पुलिस द्वारा कालाकोट से बीडगाव के बीच घेराबंदी की। एक मोटर सायकल सवार को आते देख उस मोटर सायकल को रोककर देखने पर पता चला की बाईक के पीछे रस्सी के बोरे में कृछ सामान बंधा हुआ दिखाई दिया। शंका के आधार पर पुछताछ कर बोरे की तलाशी ली गई तो उसमें अवैध शराब की 10 पेटी कट्टे में भरी पड़ी दिखाई दी। पुलिस द्वारा शराब को कब्जे मे लेकर एवं मोटर सायकल सवार महावीर नामक युवक नजदीक संधारा गांव वाले को पकड़ा। अवेध शराब की किमत 30,000 हजार के लगभग बताई गई।  आरोपी सहित मोटर सायकल एंव दस पेटी शराब के खिलाफ एन.डी.पी एस.


User: Bulletin

Views: 21

Uploaded: 2020-06-21

Duration: 00:38

Your Page Title