302 का फरार अपराधी कोटेदार ,बांट रहा है खाद्यान्न

302 का फरार अपराधी कोटेदार ,बांट रहा है खाद्यान्न

pसुल्तानपुर। बल्दीराय थाना में 302 सहित दर्जनों धाराओं का फरारअभियुक्त दबंग कोटेदार ,फरारी के दौरान ,ग्राम सभा मे खाद्यान्न वितरण कर ,जहां पुलिस को ठेंगा दिखा रहा है तो वहीं आपूर्ति विभाग में व्याप्त भ्रष्टाचार को अधिकारीकर्मचारी बढ़ावा देकर, शासन की मंशा को ,धूल धूसरित करने पर अड़े हैं। तहसील व थाना बल्दीराय अंतर्गत ,ऐंजर ग्रामसभा में, हत्या आरोपी फरार कोटेदार ,जून में माह में मासिक एवम अतिरिक्त दो बार ,खाद्यान्न वितरण कर रहा है। मजे की बात तो यह है कि आरोपी कोटेदार पुलिस के पकड़ में नही आ रहा है और उसी फरार मुल्ज़िम को आपूर्ति विभाग राशन उठवाकर ,खाद्यान्न वितरण करवा रही है। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि ,ऐंजर ग्राम सभा में कोटेदार के ई पास मशीन व उसके कोड नम्बर से राशन बांटा जा रहा है। गौरतलब बात यह है कि हत्या आरोपी कोटेदार पर विभाग मेहरबान क्यों है? विभागीय साहब, शासन प्रशासन के नियम कानून की अनदेखी कर, शासन की मंशा को दर किनार करके , अपराधी कोटेदार को संरक्षण देने में क्यों आमादा हैं? इस पर कार्रवाई होनी चाहिए।p


User: Bulletin

Views: 4

Uploaded: 2020-06-22

Duration: 00:07

Your Page Title