नीमचः चाय वाले की बेटी बनी वायुसेना पायलेट, बोली पिता से सीखा हार न मानना

नीमचः चाय वाले की बेटी बनी वायुसेना पायलेट, बोली पिता से सीखा हार न मानना

pप्रदेश के अंतिम छोर पर बसे छोटे से शहर नीमच के एक चाय की घुमटी चलाने वाले की बेटी आँचल गंगवाल ने एक बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए वायुसेना में फाइटर जेट पायलट बन गई है। शनिवार को हैदराबाद में आयोजित दीक्षांत समारोह में उनका सम्मान हुआ। देशभर से करीब 6 लाख युवा इस परीक्षा में शामिल हुए, जिनमें सिर्फ 22 लोगों का चयन किया गया। इन 22 में 5 लड़कियां हैं। आंचल गंगवाल हैदराबाद में एयरफोर्स ट्रेनिंग एकेडमी में एयर चीफ मार्शल आरकेएस भदौरिया के सामने शनिवार को जब मार्च पास्ट कर रही थीं, तो उनकी आंखें छलक आईं। इसी दिन 123 कैडेट्स के साथ आंचल गंगवाल की एयरफोर्स में कमिशनिंग हो गई। इनमें भी पूरे नीमच की आंचल प्रदेश से चयनित होने वाली एकमात्र उम्मीदवार हैं। सेना के कामों से प्रभावित आंचल लेबर इंस्पेक्टर की नौकरी छोड़कर एक साल की ट्रेनिंग के लिए गई थी। एक साल बाद अब आंचल गंगवाल भारतीय वायुसेना के लड़ाकू विमान उड़ाएंगी। आंचल ने एयरफोर्स कॉमन एडमिशन टेस्ट की तैयारी इंदौर में रहकर की है।p


User: Bulletin

Views: 247

Uploaded: 2020-06-22

Duration: 00:12

Your Page Title