बसरेहर में फूटा कोरोना बम, निकले एक साथ 16 मरीज

बसरेहर में फूटा कोरोना बम, निकले एक साथ 16 मरीज

pइटावा के मुख्य विकास अधिकारी ने सोशल मीडिया के माध्यम से दी जानकारी बसरेहर में शाम को आयी रिपोर्ट में बसरेहर के 16 लोग कोरोना पॉजिटिव पाई गई। जिसमें एक ही परिवार के 15 लोग निकले यह वही परिवार है, जिसमें बीती 18 जून को सैफई ट्रॉमा सेंटर में कोरोना पॉजिटिव के चलते मौत हो गई थी। उसी परिवार के जब 20 जून को सैंपल लिए गए जिसकी रिपोर्ट सोमवार की शाम आई तो पता चला उस घर के सभी 15 सदस्य कोरोना पॉजिटिव हैं। वही एक कोरोना मरीज बसरेहर का मूल निवासी है, लेकिन करीबन 4 सालों से इटावा बीएसई गली में रह रहा है। जिसकी रिपोर्ट कोरोनावायरस पाई गई। कस्वा बसरेहर में एक साथ 16 मरीजों की कोरोनावायरस रिपोर्ट आने से क्षेत्र में दहशत का माहौल फैल गया और लोग भयभीत हो गई।p


User: Bulletin

Views: 35

Uploaded: 2020-06-22

Duration: 00:16

Your Page Title