'सियाचिन से अगर सेना हटाई जाती तो भारत घुटने टेक देता'

'सियाचिन से अगर सेना हटाई जाती तो भारत घुटने टेक देता'

भारत के साथ बातचीत के बाद चीन अपनी सेना को पीछे ले जाने के लिए तैयार है. लेकिन चीन पर आंख मूंद कर भरोसा नहीं किया जा सकता. चीन की चालबाजी से निपटने के लिए अब भारत लगातार PLA के करीब खुद को मजबूत कर रहा है. इसीलिए कहा जा रहा है कि भारत के चक्रव्यूह से चीन होगा बेदम. इसी बीच कांग्रेस पर बीजेपी ने आरोप लगाया है कि UPA सरकार सियाचिन से सेना हटाना चाहती थी. इसके लिए एक किताब का हवाला दिया गया है.


User: NewsNation

Views: 186

Uploaded: 2020-06-24

Duration: 05:58