सीहोर: रेत के डंपर से टकराई कार, एक की मौत- एक गंभीर

सीहोर: रेत के डंपर से टकराई कार, एक की मौत- एक गंभीर

pसीहोर में तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने खड़े डम्पर में जा घुसी। इस हादसे एक की मौत हो गई। मृतक ग्राम भड़कुड़ तहसील रेहटी के निवासी है। पुलिस ने पंचनामा बनाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल नसरुल्लागंज भेजा। रेत से भरा हुआ डंपर इसी ओर आ रहा था, तभी ओवरटेक करते समय स्कॉर्पियो गाड़ी रेत के भरे डंपर में जा घुसी, जिससे एक व्यक्ति की मौके पर मौत हो गई है। वहीं दूसरे व्यक्ति को भोपाल रेफर किया गया। इस रास्ते पर रेत से भरे एवं खाली डम्फर बेलगाम दौड़ने से विगत दिन कई घटनाएं हो चुकी है। इसके बाद भी प्रशासन इन पर कोई अंकुश नहीं लगा रहा है। नसरुल्लागंज थानांतर्गत ग्राम अतरालिया की घटना है।p


User: Bulletin

Views: 25

Uploaded: 2020-06-27

Duration: 00:32

Your Page Title