2706-BARABANKI-PL-PUNIA

2706-BARABANKI-PL-PUNIA

बाराबंकी में आज काँग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता और राज्यसभा सांसद डॉक्टर पी.एल.पुनिया ने भाजपा को आगाह करते हुए कहा कि वह इतिहास में न जाएं अन्यथा इतिहास में तो अटल बिहारी बाजपेयी और वीर सावरकर अंग्रेजो से माफी माँग कर आते थे । इस लिए भाजपा इतिहास में न जाकर देशहित के मूल प्रश्नों का उत्तर दें कि कैसे उन्होंने हमारे सैनिकों को निहत्था जाने दिया , और जवाब दें कि चीन ने हमारी कितनी भूमि पर अपनी घुसपैठ की है । प्रधानमंत्री को इन प्रश्नों का उत्तर इधर उधर न भटकाते हुए देना ही होगा । पी.एल.पुनिया ने कहा कि भाजपा कहती है कि जो काम 70 सालों में नही हुआ वह हमने किया तो हम भी मानते है कि पेट्रोल कभी डीजल से सस्ता नही था जो उन्होंने कर दिया ।br br br बाराबंकी में अपने आवास पर पत्रकार वार्ता के दौरान काँग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉक्टर पी.एल.


User: Patrika

Views: 267

Uploaded: 2020-06-27

Duration: 03:06

Your Page Title