कंगना रानौत ने चाइना के खिलाफ खोला मोर्चा, बोलीं- अपनी सेनाओं-सरकार का साथ दें, वीडियो वायरल

कंगना रानौत ने चाइना के खिलाफ खोला मोर्चा, बोलीं- अपनी सेनाओं-सरकार का साथ दें, वीडियो वायरल

pएक्ट्रेस कंगना रनौत ने सोशल मीडिया पर वीडियो जारी कर अब चाइना के खिलाफ मोर्चा खोल दिया हैं। उन्होंने एक वीडियो शेयर करके ऐसी बात कही है, जिसे सुनकर सभी भारतीयों की रूह कांप जाएगी। इस वीडियो में कंगना ने चीनी सामान का बहिष्‍कार करने की अपील की है। कंगना ने कहा है कि अगर कोई हमारे हाथ से हमारी ऊंगलियों को काटने की कोशिश करे या हमारी भुजाओं से हमारी हथेली काटने की कोशिश करे तो किस तरह का कष्ट होगा आपको। वही कष्ट पहुंचाया है चीन ने हमें लद्दाख पर अपनी लालची नजरें गड़ा कर। वहां हमारी सीमा का एक-एक इंच बचाने के लिए हमारे 20 जवान वीरगति को प्राप्त हो गए हैं। 'हमें चाइना के सामानों को बहिष्‍कार करना चाहिए। उनके जो भी सामान है, जिन कंपनियों में उन्‍होंने इन्‍वेस्‍ट किया है, जिनसे उन्हें रेवन्‍यू आते हैं, संस्‍थाएं हैं, उन सबका बहिष्‍कार करें। वे हमारे पैसों से हथियार खरीदकर हमारे सैनिकों के सीने छलनी करते हैं।'p


User: Bulletin

Views: 230

Uploaded: 2020-06-27

Duration: 01:41