राजस्थान में नई तितली प्रजाति की खोज

राजस्थान में नई तितली प्रजाति की खोज

br कुंभलगढ़ अभयारण्य में आई नजरbr दुर्लभ प्रजाति की है लाइलक सिल्वरलाइन तितलीbr br राजस्थान में स्लॉथ बियर पर शोध कर रहे उदयपुर अंचल के पर्यावरण वैज्ञानिकों ने एक नवीन प्रजाति की तितली को खोजा है। मेवाड़ के साथ ही राजस्थान में इस तितली को पहली बार देखा गया है।br उदयपुर में प्रवासरत इंटरनेशनल क्रेन फाउंडेशन और नेचर कंजरवेशन फाउंडेशन के पक्षी विज्ञानी डॉक्टर केएस गोपीसुंदर ने बताया कि प्रकृति संरक्षण फाउंडेशन की पर्यावरण वैज्ञानिक डॉक्टर स्वाति किट्टूर और मोहनलाल सुखाडिय़ा विश्वविद्यालय के शोधार्थी नाथद्वारा निवासी उत्कर्ष प्रजापति ने दक्षिणी राजस्थान के कुंभलगढ़ अभयारण्य में स्लॉथ बीयर की पारिस्थितिकी पर अपने शोध के दौरान दुर्लभ लाइलक सिल्वरलाइन नामक तितली को खोजा है। br हल्के पीले रंग की इस दुर्लभ तितली को दोनों शोधार्थियों ने गत दिनों अपनी जैव विविधता के लिए समृद्ध कुंभलगढ़ अभयारण्य की एक चट्टान पर सुबह.


User: Patrika

Views: 187

Uploaded: 2020-06-28

Duration: 03:06

Your Page Title