covid19update: सीवेज वाटर में कोरोना | स्पेन के सीवेज पानी में मार्च 2019 में ही कोरोना की मौजूदगी

covid19update: सीवेज वाटर में कोरोना | स्पेन के सीवेज पानी में मार्च 2019 में ही कोरोना की मौजूदगी

एक स्टडी में दावा किया गया है कि कोरोना वायरस चीन के वुहान से नौ महीने पहले स्पेन में कहीं पाया गया था। स्पेन के बार्सिलोना यूनिवर्सिटी में कोरोना वायरस पर शोधरत वैज्ञानिकों ने अपनी रिसर्च में यह दावा किया है। उनका कहना है कि कोरोना वायरस सबसे पहले चीन के वुहान शहर में नहीं, बल्कि स्पेन में पाया गया था। वैज्ञानिकों ने अपने शोध में कहा है कि स्पेन के सीवेज के पानी में मार्च 2019 में ही कोरोना वायरस की मौजूदगी पाई गई थी।


User: Patrika

Views: 79

Uploaded: 2020-06-29

Duration: 03:38