Sports: Virat Kohli और Rohit Sharma से लग रहा है आस्‍ट्रेलिया को डर

Sports: Virat Kohli और Rohit Sharma से लग रहा है आस्‍ट्रेलिया को डर

Virat Kohli| Rohit Sharma| Michael Hussey| Aaron Finch| David Warner| Steve Smith| India vs Australia| Australia vs India| India vs Australia Series| India captain Virat Kohli| Hitman Rohit Sharma br इसी साल के आखिर में अगर सब कुछ ठीक ठाक रहा तो भारतीय टीम आस्‍ट्रेलिया के दौरे पर होगी. वहां पर भारत और आस्‍ट्रेलिया के बीच सीरीज होगी. हालांकि अभी जिस तरह से पूरी दुनिया में कोविड 19 का कहर चल रहा है, ऐसे में उस सीरीज पर अंतिम मोहर नहीं लग पाई है. इस बीच आस्‍ट्रेलिया को भारत के दो बड़े बल्‍लेबाजों का डर सताने लगा है. इसमें एक तो कप्‍तान विराट कोहली हैं और दूसरे हिटमैन हैं. आस्‍ट्रेलिया के पूर्व दिग्‍गज खिलाड़ी माइकल हस्सी का मानना है कि रोहित शर्मा अपनी क्षमता और कौशल के दम पर इस साल के आखिर में होने वाले दौरे में आस्ट्रेलिया की मुश्किल परिस्थितियों में भी सफल हो सकते हैं.


User: NewsNation

Views: 16

Uploaded: 2020-07-01

Duration: 02:40

Your Page Title