वन विभाग की टीम ने हटाया अतिक्रमण

वन विभाग की टीम ने हटाया अतिक्रमण

br १०० वर्ग गज भूमि को अपने कब्जे में लियाbr रेंज जयपुर प्रादेशिक के वन खंड बीड मुहाना की कार्यवाहीbr अतिक्रमियों के विरूद्ध मुकदमा दर्जbr br वन विभाग की ओर से लगातार वन क्षेत्र से अतिक्रमणकारियों को हटाने की मुहिम जारी है। आज वन विभाग की टीम ने बीड मुहाना से १०० वर्ग गज की भूमि से अतिक्रमण हटाया। जानकारी के मुताबिक रेंज जयपुर प्रादेशिक के वन खंड बीड मुहाना में वन भूमि पर अवैध रूप से अतिक्रमण कर रखे गए लोहे के ४ खोकों को क्रेन की मदद से हटाकर जब्त किया गया। साथ ही एक बाड़े को हटाकर करीब १०० वर्ग गज की कीमत भूमि को अपने कब्जे में लिया। अतिक्रमियों के विरूद्ध मुकदमा भी दर्ज किया गया है। क्षेत्रीय वन अधिकारी जनेश्वर सिंह ने बताया कि अतिक्रमण हटाने के साथ ही जेसीबी की मदद से खाई खुदवाई गई और बड़ व गूलर के पौधे लगवाए गए जिससे भविष्य में इस प्रकार का कोई अतिक्रमण नहीं हो। पूरी कार्यरवाई डीएसएफ सुदर्शन शर्मा के निर्देश के मुताबिक वनपाल गौरव राठी के नेतृत्व में की गई। गौरतलब है कि वन विभाग इस समय अतिक्रमण हटाने के साथ ही अतिक्रमण करने वाले लोगों के खिलाफ सक्रिय होकर कार्यवाही कर रहा है। पिछले दिनों डीएसएफ सुदर्शन शर्मा के नेतृत्व में नाहरगढ़ अभयारण्य में भी वन भूमि से अतिक्रमण हटाकर तकरीबन चार करोड़ की बेशकीमती भूमि को वन विभाग ने अपने कब्जे में लिया था।br


User: Patrika

Views: 70

Uploaded: 2020-07-02

Duration: 00:32

Your Page Title