Grant Flower reveals Younis Khan held a knife to his throat during 2016 brisbane Test|वनइंडिया हिंदी

320 Views

02:10

Speaking on the Following On Cricket Podcast, Flower narrated an incident when Younis Khan disagreed with his batting tips so much that he brought a knife to his throat and Mickey Arthur had to intervene. Grant Flower, who had been Pakistan’s batting coach between 2014 and 2019, said there had been some “tough characters” in the Pakistan dressing room who did not take well to his advice. Younis Khan played one Test in Brisbane, scoring a golden duck in the first innings and 65 in the second. He had ended that tour of Australia with a 175* in Sydney.

यूनिस खान, पाकिस्तान के महान बल्लेबाज हैं. शांत स्वभाव के रहे हैं, और जेंटलमैन क्रिकेटर के तौर पर उनकी छवि रही है. पर यूनिस खान को लेकर एक चौंकाने वाला खुलासा हुआ है, जिसे जानकर आप भी हैरान रह जाऐंगे. पाकिस्तान के पूर्व कोच ग्रांट फ्लावर ने कहा है कि एक बार यूनिस खान ने उनके गले पर चाक़ू रख दिया था. गुस्से में आकर उन्होंने चाकू से मारने के लिए उतारू हो गए थे. ग्रांट फ्लावर के साथ घटना 2016 में ब्रिस्बेन में पाकिस्तान के आस्ट्रेलिया दौरे के शुरूआती टेस्ट के दौरान घटी थी. इस मैच में यूनिस पहली पारी में खाता नहीं खोल सके थे और दूसरी पारी में 65 रन बना पाए थे. उन्होंने इस दौरे का अंत तीसरे टेस्ट में 175 रन की नाबाद पारी के साथ किया था. पाकिस्तान को हालांकि इस तीन टेस्ट मैचों की सीरीज में 0-3 से हार का सामना करना पड़ा था.

#GrantFlower #YounisKhan #Pakistan

Trending Videos - 23 June, 2024

RELATED VIDEOS

Recent Search - June 23, 2024