सिंधिया के टाइगर वाले बयान पर बोले कमलनाथ, टाइगर कौनसा है, सर्कस का या पेपर का?

सिंधिया के टाइगर वाले बयान पर बोले कमलनाथ, टाइगर कौनसा है, सर्कस का या पेपर का?

pपूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ आज सैलाना पहुंचे, जहां मीडिया से चर्चा करते हुए उन्होंने बताया कि मैं आज दिवंगत प्रभुदयाल गहलोत जी की मूर्ति के अनावरण के लिए सैलाना में आया हूं। प्रभु दयाल जी एक समाज सेवक थे, उन्होंने मूल्यों की रक्षा के लिए हमेशा काम किया। मंत्रिमंडल के गठन व उसको लेकर भाजपा में आक्रोश के प्रश्न पर जवाब देते हुए बोले यह भाजपा का अंदरूनी मामला है। यह सौदे की सरकार है ,सोदे का मंत्रिमंडल है। 33 मंत्रियों में से 14 मंत्री ऐसे हैं जो वर्तमान में विधायक भी नहीं है तो यह सौदा नहीं है तो और क्या है? यह मध्य प्रदेश का अपमान कर रहे हैं, प्रजातंत्र के साथ खिलवाड़ हो रहा है। हमें शर्म आ रही है कि मध्य प्रदेश में किस तरह की राजनीति हो रही है ,ऐसी राजनीति हमारे प्रदेश में कभी नहीं हुई। वहीं ज्योतिरादित्य सिंधिया के टाइगर वाले बयान पर कहा कि कौनसा टाइगर जिंदा है, पेपर का टाइगर जिंदा है कि सर्कस का टाइगर जिंदा है? अपने देश में टाइगर के साथ-साथ तरह-तरह के घोड़े भी होते हैं।एक शादी का घोड़ा होता है जो सज - सजाकर शादी में नाचने जाता है, एक रेस का घोड़ा होता है, इसी प्रकार कई तरह के टाइगर भी होते हैं।p


User: Bulletin

Views: 146

Uploaded: 2020-07-03

Duration: 02:12

Your Page Title