कोरोना वायरस संक्रमण के मद्देनज़र भेरू डूंगरी का मेला निरस्त

कोरोना वायरस संक्रमण के मद्देनज़र भेरू डूंगरी का मेला निरस्त

pशाजापुर में भेरू डूंगरी पर भैरू महाराज के पूर्णिमा के अवसर पर लगने वाला मेला निरस्त किया गया है। इसको लेकर शाजापुर लालघाटी पुलिस के द्वारा भी तैयारियां की जा रही है। मुनादी भी करवा दी गई है, बैरिकेट्स भी लगा दिए गए हैं और भैरव पूर्णिमा के दिन पुलिस व्यवस्था भी रहेगी। इस मामले में लालघाटी थाने के टीआई मनीष दुबे ने भी नागरिकों से अपील की और कहा कि मेला निरस्त कर दिया गया है, कोई ना आए। यह निर्णय कोरोनावायरस के संक्रमण को लेकर बैठक में सभी की सर्वसम्मति से हुआ है। p


User: Bulletin

Views: 20

Uploaded: 2020-07-03

Duration: 01:09

Your Page Title