पिपरमिंट की टंकी फटने से पति-पत्नी की मौत

पिपरमिंट की टंकी फटने से पति-पत्नी की मौत

pअयोध्या जनपद में पिपरमिंट की टंकी फटने से पति-पत्नी की मौत के बाद एक मेंथा किसान का परिवार तबाह हो गया। यह किसान मेंथा आयल का खेती करता था और मेंथा आयल प्रोसेसिंग के दौरान पिपरमेंट की टंकी फट गई और पति पत्नी झुलस गए। इलाज के दौरान दोनों की लखनऊ में मौत हो गई। दंपत्ति की 5 बेटियां और एक बेटा है अब यह सभी अनाथ हो गए हैं। इन अनाथ बच्चों के सर पर हाथ रखा है इलाकाई विधायक रामचंद्र यादव ने। मासूम बच्चों की जिम्मेदारी विधायक ने स्वयं अपने जिम्मे ली है। रोटी कपड़ा मकान के साथ मासूमो के माता पिता के रूप में बखूबी अपनी जिम्मदारियों का निर्वाहन करेंगे। विधायक ने मृतक के पुत्र सुभाष के नाम बैंक में खाता खुलवाकर 50.


User: Bulletin

Views: 2

Uploaded: 2020-07-03

Duration: 00:46

Your Page Title