चन्दन नगर के 3 गोदाम से मिली भारी मात्रा में अमानक पॉलीथिन

चन्दन नगर के 3 गोदाम से मिली भारी मात्रा में अमानक पॉलीथिन

pइंदौर नगर पालिका निगम के अमले ने एक बार फिर चन्दन नगर से बड़ी मात्रा में अमानक स्तर की पॉलिथीन बरामद की है। पॉलिथीन रखने वाले के खिलाफ निगम अब स्पॉट फाइन की कार्रवाई करेगा। दरअसल इंदौर नगर पालिका निगम की टीम अमानक स्तर की पॉलीथिन बेचने वालों के खिलाफ लगातार कार्रवाई जारी रखे हुए हैं। आज निगम की टीम चन्दन नगर क्षेत्र के नंदन नगर पहुंची और यहां 3 गोदाम से बड़ी मात्रा में अमानक स्तर  की पॉलीथिन बरामद की। वैसे तो अमले ने 2 दिन पहले ही इन गोदामों को सील कर दिया था अब जब इन गोदामों के मालिक सामने आए तो उसके बाद नगर निगम की टीम ने गोदाम के ताले खोलकर पॉलिथीन बरामद की| पॉलिथीन बरामद करने के बाद नगर निगम की टीम ने गोदाम मालिक मनोज जैन के खिलाफ चालानी कार्रवाई भी की। p


User: Bulletin

Views: 96

Uploaded: 2020-07-04

Duration: 03:26