अंधे कत्ल का हुआ खुलासा, 600 रू. चुराने की बात पर पिता ने ही मारा

अंधे कत्ल का हुआ खुलासा, 600 रू. चुराने की बात पर पिता ने ही मारा

pघट्टियाउज्जैन। अंधे कत्ल का हुआ खुलासा, 600 रू. चुराने की बात को लेकर की हत्या। दिनांक 28 जून 2020 को विक्की राजपूत निवासी जैथल टैंक के खेत की मेड ग्राम पिपलई में मृतक संदीप पिता अर्जुन जाती बागरी उम्र 14 वर्ष निवासी ग्राम पिपलई की लाश पेड़ पर टंगी थी। जिसे उसके परिजनों ने पेड़ से उतार ली थी। जिसके अंतर्गत पुलिस थाना घट्टिया पर मर्ग क्रमांक 3228- 6- 2020 धारा 174 जा.फौ. पंजीबद्ध कर जांच में लिया गया। पृथम दृष्टया निरिक्षण एवं मृतक की शार्ट पी.एम. के आधार पर यह पाया गया कि मृतक संदीप के सिर में गंभीर चोट पहुंचाने के साथ गला दबाकर हत्या की गई हैं। मर्ग जांच के उपरांत अज्ञात आरोपी के विरूद्ध थाना घट्टिया पर अप. क्र. 31629- 6- 2020 धारा 302, 201 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। उक्त हत्या के अपराध को जिले के एसपी मनोज कुमार सिंह द्वारा गंभीरता से लेते हुए इस अंधे कत्ल की पतारसी एवं आरोपियों की गिरफ्तारी हेतू एड.


User: Bulletin

Views: 13

Uploaded: 2020-07-04

Duration: 00:10

Your Page Title