coronavirusupdate: covid19: 239 साइंटिस्ट्स ने विश्व स्वास्थ्य संगठन को खत लिखकर चेतावनी दी

coronavirusupdate: covid19: 239 साइंटिस्ट्स ने विश्व स्वास्थ्य संगठन को खत लिखकर चेतावनी दी

भारतीय और अमेरिकी शोधकर्ताओं की टीम का कहना है कि कोरोना के कण बिना हवा चले भी 8 से 13 फीट तक की दूरी तय कर सकते हैं। शोधकर्ताओं के मुताबिक, 50 फीसदी नमी और 29 डिग्री तापमान पर कोरोना के कण हवा में घुल भी सकते हैं। कोरोना वायरस को लेकर दुनियाभर के 239 साइंटिस्ट्स ने विश्व स्वास्थ्य संगठन को खत लिखकर चेतावनी दी है. 32 देशों के इन साइंटिस्ट्स का कहना है कि कोरोना वायरस हवा में भी मौजूद रहता है.


User: Patrika

Views: 71

Uploaded: 2020-07-05

Duration: 03:04