श्रावण मास प्रथम सोमवार सवारीः पहली बार बिना भक्तों के निकली बाबा महाकाल की सवारी

श्रावण मास प्रथम सोमवार सवारीः पहली बार बिना भक्तों के निकली बाबा महाकाल की सवारी

pमहाकालेश्वर की सावन की पहली सवारी आज शाम 4 बजे निकाली गई। महाकाल सजधज कर पालकी में सवार होकर भ्रमण पर निकले। हालांकि यह पहली बार है जब महाकाल की सवारी मंदिर परिसर से पूजन के बाद बिना भक्तों के निकली। संक्रमण को देखते हुए सवारी के लिए मार्ग छोटा कर ग्रीन कॉरिडोर बनाया गया। हालांकि सवारी निकले के कुछ देर पहले सवारी मार्ग पर आने वाले रास्तों को बैरिकेडिंग कर बंद कर दिया गया। सावन में भगवान महाकाल की 5 और भादौ में 2 कुल 7 सवारियां निकलेंगी। आखिरी सवारी प्रमुख होगी।p


User: Bulletin

Views: 175

Uploaded: 2020-07-06

Duration: 00:30

Your Page Title