डाक घरों पर लगे ताले, आम जन हो रहे परेशान

डाक घरों पर लगे ताले, आम जन हो रहे परेशान

br डाकघर की जमीन पर भूमाफिया की नजरbr नियम विरुद्ध डाक घर बंद करने का आरोपbr br डाक विभाग ने प्रदेश सहित राजधानी जयपुर के कई डाकघरों में भी ताले लगा दिए। जानकारी के मुताबिक बरकत नगर, चांदपोल और राजापार्क स्थित डाकघरों को बंद किया गया है, वह भी तब जबकि यह डाकघर राजस्व की दृष्टि से भी अच्छे डाकघरों में शामिल थे। हालांकि इन उप डाकघरों को विभाग ने अन्य डाकघरों में शिफ्ट कर दिया। इसका खुलासा अनलॉक के बाद अब धीरे धीरे लोगों के उपडाकघरों में पहुंचने पर हो रहा है। आपको बता दें कि बंद किए गए अधिकांश डाकघर सरकारी भवनों में संचालित किए जा रहे थे और राजस्व की दृष्टि से भी अच्छे डाकघरों में शामिल थे।


User: Patrika

Views: 392

Uploaded: 2020-07-07

Duration: 03:58