राजस्थान बोर्ड 12वीं Science का रिजल्ट 91.96%, Arts-कॉमर्स के नतीजे भी जल्द

राजस्थान बोर्ड 12वीं Science का रिजल्ट 91.96%, Arts-कॉमर्स के नतीजे भी जल्द

राजस्थान बोर्ड ने बुधवार को 12वीं साइंस स्ट्रीम का रिजल्ट (RBSER Rajasthan Board 12th Science Result 2020) घोषित कर दिए हैं। इस बार 91.96 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए हैं। पिछले वर्ष 92.88 फीसदी रिजल्ट रहा था। लड़कियों का कुल परिणाम 94.90 प्रतिशत रहा, जबकि लड़कों का परिणाम प्रतिशत 90.16 रहा है। परीक्षा में शामिल हुए कुल 2,37,305 छात्र-छात्राओं में से 2,18,232 विद्यार्थी उत्तीर्ण हो गए हैं, जबकि मात्र 19,073 परीक्षार्थी अनुत्तीर्ण रहे हैं। br br शिक्षा राज्यमंत्री गोविंद सिंह डोटासरा का गृह जिला सीकर 95.07 प्रतिशत रिजल्ट के साथ टॉप पर रहा है। br br नतीजे बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in और rajresults.nic.


User: Webdunia

Views: 192

Uploaded: 2020-07-09

Duration: 01:51

Your Page Title