लगातार हो रहे टिड्डी दल के हमले

लगातार हो रहे टिड्डी दल के हमले

िसान भगा रहे टिड्डीbr br चल रही टिड्डियों के खात्मे की कोशिश br br प्रदेश में टिड्डी हमले लगातार जारी हैं और किसानों की परेशानी बड़ी हुई है।br सूरतगढ़ के निकटवर्ती गांव रघुनाथपुरा व आसपास के क्षेत्र में शनिवार सुबह करीब 10 बजे टिड्डीयों के बड़े दल ने किसानों की फसलों पर धावा बोल दिया । यह टिड्डी किसानों की नरमें ,कपास आदि फसलों पर बैठने से किसानों की फसलों को नुकसान पहुंचा रही हैं। मौके पर आकर किसान अपने खेतों में थाली ,पीपे ,पटाखे ,मोटरसाईकिल व टैक्टर आदि से इन टिड्डीयों को उड़ाने की कोशिश कर रहे हैं। स्थानीय किसानों द्वारा प्रशासन को अवगत करवाया है ।br वही श्रीगंगानगर के गोपालसर और 1 जीपीएम क्षेत्र में भी टिड्डियों ने फसलों पर हमला किया। रामसिंहपुर क्षेत्र के गांव कूंपली, भागसर, 8 व 6 एएस में भी टिड्डी दल आया।br बार बार आ रहे टिड्डी दल से किसान परेशान हैं। किसान सूचना मिलते ही खेतों की ओर दौड़े और थाळी, पीपा व पटाखे बजाकर टिड्डी उड़ाई।उनका कहना था कि नरमें की फसल में टिड्डी बैठने से नुकसान की आशंका है।br br टिड्डियों का किया खात्माbr सूरतगढ़ के राजियासर क्षेत्र के बछरारा के पास जमा हुई टिड्डियों का कृषि विभाग व टिड्डिी नियंत्रण मण्डल कार्यालय की टीमों ने कीटनाशी दवा का छिड़काव कर खात्मा कर दिया। वहीं राजस्व विभाग की ओर से भी फसलों को हुए नुकसान का सर्वे किया जा रहा है।br टिड्डी नियंत्रण मण्डल कार्यालय प्रभारी डॉ.


User: Patrika

Views: 54

Uploaded: 2020-07-11

Duration: 03:12

Your Page Title