खेत में लगा समर्सिबल हुआ चोरी

खेत में लगा समर्सिबल हुआ चोरी

pचौरी थाना के कोम गांव में बीती रात रमाशंकर यादव के खेत में लगा समर्सिबल पंप का मोटर स्टेबलाइजर स्टार्टर सहित हजारों रुपए का सामान चोर चुरा ले गये। जानकारी के अनुसार रमाशंकर यादव का गांव से कुछ दूर स्तिथ खेत में बाउंड्री वाल बनवा कर उसके सिंचाई के लिए एक समर्सिबल पंप कुछ माह पूर्व लगाया था। आसपास किसी के ना होने का फायदा बीती रात चोरों ने बखूबी उठा लिया और हौसलामंद चोरों ने मोटर स्टार्टर स्टेबलाइजर सहित सब कुछ उखाड़ कर ले गए। सुबह होने पर जब इसकी जानकारी परिवार वालों को हुई तो उन्होंने थाने में इसकी सूचना दी और चौरी थाने की पुलिस ने मौके का मुआयना किया। p


User: Bulletin

Views: 17

Uploaded: 2020-07-13

Duration: 00:48

Your Page Title