दुनियां के सबसे खतरनाक कीड़े/ सबसे खतरनाक कीट / इन कीटों से बचकर रहें / खतरनाक बर्र , ततैया , तंतैन / #प्रकृति के उपहार , #तरसेमलाल

दुनियां के सबसे खतरनाक कीड़े/ सबसे खतरनाक कीट / इन कीटों से बचकर रहें / खतरनाक बर्र , ततैया , तंतैन / #प्रकृति के उपहार , #तरसेमलाल

दोस्तों मनुष्य युगों से कईं प्रकार के जानवरों को अपने स्वार्थ अपनी सुविधा के लिए पालता आया है । जानवरों के साथ- साथ पक्षियों तथा दूसरे जीवों को भी मनुष्य ने अपनी सुविधा के अनुसार मित्र व शत्रु की श्रेणी में बांटकर रखा है । br दोस्तों मनुष्य अपने स्वार्थ खातिर मित्र तथा शत्रु तय करता है। शहद ( मधु ) देेेने वाली मधुमक्खियों को मित्र तथा जो बर्र , ततैया , तंतैन इत्यादि किसी काम के नहीं उन्हें मनुष्य ने अपने शत्रु की श्रेणी में रख छोड़ा है ।br दोस्तों कोई भी जीव जन्तु , जानवर मनुष्य को तभी नुकसान पहुंचाता है जब उसे स्वयं के लिए खतरा महसूस हो । खतरे का एहसास होने पर मनुष्य भी तोआत्म रक्षा के लिए हथियार उठाता है तो फिर इन बेजुबान जीवों का क्या कसूर ।br ये तो करोड़ों वर्षों से पृथ्वी पर अपनी जीवन की डगर पर चलते हुए , स्वयं को विभिन्न परिस्तिथियों से गुजारते हुए इस प्रकृति माता की स्नेह भरी गोद को सजाए हुए हैं ।br दोस्तों इन जीवों के प्रति हमारी जो सोच है उसे बदलना होगा ।br br दोस्तों विडियो को लाईक करें , शेयर करें व चैनल को अवशय फॉलो करें br धन्यवाद।


User: Toward the nature

Views: 8

Uploaded: 2020-07-13

Duration: 02:39

Your Page Title