सुंदर कांड का आयोजन खूब झूमे भक्त गण बजरंग बली के दरबार में

सुंदर कांड का आयोजन खूब झूमे भक्त गण बजरंग बली के दरबार में

pप्राचीन शिव मंदिर मठ स्थित दक्षिण मुखी वीर महावीर हनुमान मंदिर पर पुजारी कैलाश गिरि पुत्र नितेश गिरि के द्वारा मंगलवार को शाम 6:00 बजे से सुंदरकांड का आयोजन किया गया। आपको बता दें कि उपरोक्त दक्षिण मुखी हनुमान मंदिर पर जो भी मनोकामना मांगी जाती है, वह जरूर पूर्ण होती है। इसी के नियमित उपरोक्त सुंदरकांड का आयोजन किया गया था। जिसमें बड़ी संख्या में भक्तजनों ने सुंदरकांड का लुफ्त उठाया। बाबा महावीर बजरंग बली के सामने खूब झूमें, तत पश्चात भोजन प्रसादी का आयोजन रखा गया था। p


User: Bulletin

Views: 11

Uploaded: 2020-07-14

Duration: 00:45

Your Page Title