वाल्मीकि महिला को निर्वस्त्र कर ब्राह्मणों ने गांव में घुमाया, अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर बीएसफोर का मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन

वाल्मीकि महिला को निर्वस्त्र कर ब्राह्मणों ने गांव में घुमाया, अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर बीएसफोर का मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन

br br बहुजन शोषित समाज संगठन(BS4) भारत ने आज मुख्यमंत्री br राजस्थान सरकार को जरिये एसडीएम किशनगंज को ज्ञापन दिया। br br बीएसफोर ने ज्ञापन में लिखा है कि दलित वाल्मिकी महिला को निर्वस्त्र कर गांव में घुमाने वाले अपराधियों को गिरफ्तारी की जाए br br राजस्थान के बयाना मे ब्राह्मण पिता पुत्र नन्नू पुत्र मोहनलाल व प्रवीण पुत्र नन्नू के द्वारा दलित महिला से मारपीट की फिर उसे निर्वस्त्र कर गांव में घुमाया जिसकी एफआईआर 050220 बयाना पुलिस थाने में दर्ज भी की गई है। पुलिस ने अब तक किसी भी आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया है।br रिपोर्ट दर्ज कराने पर पीडित परिवार को आरोपियों द्वारा धमकाया भी जा रहा है। आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने से उनका होंसला बुलंद हो रहा है। हमारा संगठन बीएसफोर इस जातिगत शोषण व अमानवीय कृत्य की निंदा करने के साथ साथ आरोपियों की तुरंत गिरफ्तारी की मांग करता है।br br Thanks for watching "the voice of Justice" newsbr to get all updates and more to newsbr br Website-br br follow us on Twitter br Facebook Page telegram Instagrambr br LinkedIn - br Email- news.tvojustice@gmail.


User: The Voice Of Justice

Views: 108

Uploaded: 2020-07-14

Duration: 03:53

Your Page Title