किसी जगह का नाम अयोध्या रखने से वह सत्य नहीं होगा : धर्मवीर आचार्य

किसी जगह का नाम अयोध्या रखने से वह सत्य नहीं होगा : धर्मवीर आचार्य

अपनी सत्ता बचाने की जुगत में लगे केपी शर्मा ओली ने एक बेहद ही बचकाना बयान दिया है. केपी ओली ने कहा कि भारत ने सांस्कृतिक अतिक्रमण के लिए नकली अयोध्या का निर्माण कराया. केपी ओली ने कहा कि असली अयोध्या नेपाल में हैं. केपी ओली के इस बयान की भारत के साथ ही नेपाल में भी आलोचना हो रही है. भारत में लोगों का कहना है कि चीन के कहने पर नेपाल बेतुके बयान दे रहा है. पब्लिक की ओर से धर्मवीर आचार्य ने कहा कि नेपाल में किसी गांव का नाम अयोध्या रख देने से वह सत्य नहीं होगा. फिर प्रयागराज, सरयू और चित्रकूट कहां से लाएंगे.


User: NewsNation

Views: 26

Uploaded: 2020-07-14

Duration: 01:24

Your Page Title