इन जुड़वां बहनों की शक्ल के साथ अक्ल भी एक जैसी, CBSE 12वीं में दोनों ने हर विषय में पाए बराबर नंबर

इन जुड़वां बहनों की शक्ल के साथ अक्ल भी एक जैसी, CBSE 12वीं में दोनों ने हर विषय में पाए बराबर नंबर

हाथरस। एक साथ जन्मी दो जुड़वां बहनों की शक्ल ही नहीं बल्कि अक्ल भी एक जैसी ही है। सीबीएसई 12वीं में दोनों बहनों ने हर विषय में बराबर अंक प्राप्त करके इस बात को साबित कर दिया। उन्होंने सबको दिखा दिया कि, ऐसा भी होता है। यह कमाल किया है यूपी में हाथरस जिले के थाना कोतवाली हाथरस गेट क्षेत्र के साकेत कालोनी की रहने वाली जुड़वा बहनों ने। जिनके नाम हैं- मानसी और मानवी।br br


User: Oneindia Hindi | वनइंडिया हिन्दी

Views: 664

Uploaded: 2020-07-16

Duration: 03:56