बहन के फोन मांगने पर छात्रा ने उठाया खौफनाक कदम

बहन के फोन मांगने पर छात्रा ने उठाया खौफनाक कदम

मोबाइल फोन पर आनलाइन क्लास ले रही छात्रा से छोटी बहिन के मोबाइल फोन को लेकर हुए विवाद के कारण छात्रा ने आग लगाकर आत्महत्या कर ली, परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हैbr br मामला जनपद हमीरपुर के मौदहा कोतवाली के मुहल्ला कुम्हरौडा का है,जहां पर अपनी बहनो के साथ रह रही कक्षा दस की छात्रा ने मोबाइल फोन पर चल रही आनलाइन क्लास के समय छोटी बहन के साथ हुई छीना झपटी के कारण आक्रोशित होकर मिटटी तेल डालकर आग लगा ली, आस पास के लोगों द्वारा छात्रा को बचाने का भरसक प्रयास किया गया लेकिन जब तक आग बुझा पाते तब तक छात्रा की मौत हो गई, मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, बताते चलें कि छात्रा अपने पिता के साथ कानपुर में रहकर कक्षा दस की पढाई कर रही थी, और इस समय घर पर ही आनलाइन क्लास ले रही थी, छात्रा के पिता कानपुर के एक कालेज में अध्यापक हैं, जबकि माता अपने गांव परछछ में आंगनबाड़ी के पद पर तैनात हैं, मृतक छात्रा चार बहिनो मे सबसे बड़ी है, छात्रा की मौत से परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हैbr


User: Patrika

Views: 1

Uploaded: 2020-07-16

Duration: 02:51

Your Page Title