आपके घर में लगा है चाइनीज मीटर तो ये खबर आपके लिए है

आपके घर में लगा है चाइनीज मीटर तो ये खबर आपके लिए है

इस समय भारत के लोगों चीन की मक्कारी के प्रति गुस्सा है और वह चीन को आर्थिक नुक्सान पहुंचाने के लिए किसी भी हद तक जा रहे हैं | घरों में लगे बिजली के चाइनीज मीटर को भी हटाने की मांग भी लोग कर रहे हैं और इसी बात का फायदा बाराबंकी में एक गिरोह यदि सफाई से उठा रहा था जो आज पुलिस की पकड़ में आ गया | यह गिरोह चाइनीज मीटर की तेज चाल का बात करके लोगों का विस्वास जीतता था और फिर उनसे आधार कार्ड लेकर उनके बैंक खाते की रकम को ही उड़ा देता था | बेहद शातिर इस गिरोह को आज पुलिस ने आज गिरफ्तार कर लिया | br br बाराबंकी पुलिस के बीच खड़े यह तीन साधारण से दिखने वाले युवक का काम अगर सुनेगे तो अपनी दातों तले ऊँगली दबा लेंगे | यह लोग बेहद शातिर दिमाग वाले है और अपने इसी दिमाग का इस्तेमाल करते हुए मोटी कमाई का एक ऐसा जुगाड़ कर लिया जो आम लोगों की समझ से बाहर था लेकिन इन लोगों के दिमाग की दाद देनी पड़ेगी कि इन्होने मोटी कमाई का ऐसा अनोखा तरीका ढूंढ़ निकाला जो उन्हें जल्दी ही लखपति बनाने वाला था | यह लोग पहले जनसेवा केंद्र का काम करते और अपने उसी अनुभव का लाभ उठाते हुए यह कमाई का नया तरीका निकाल लिया | br br योजना बनाने का ठीकरा तीनों ने एक दुसरे पर फोड़ा लेकिन इस साइबर क्राइम करने का अनोखा तरीका इन तीनो ने बयान किया | इनमें से एक युवक कुछ दिन पहले ही विदेश में रहकर आया है | इस अपराध के लिए सभी को पछतावा तो है मगर इन्हे इस बात का नडजा नहीं था कि यह पकडे जायेंगे |


User: Patrika

Views: 302

Uploaded: 2020-07-18

Duration: 06:51

Your Page Title