दुपाड़ा में किसानों ने ज्ञापन सौंपा

दुपाड़ा में किसानों ने ज्ञापन सौंपा

pशाजापुर की दुपाड़ा में किसानों ने दुपाड़ा चौकी पर ज्ञापन सौंपा। किसानों ने कहा कि बैंक के द्वारा शासन की ओर से पाले की फसल की मुआवजा राशि आने के बाद भी हमारे खाते में 2 साल तक नहीं डाली गई और हमें गुमराह किया गया। हमने कई बार बैंक के चक्कर लगाए पर हमें कोई संतुष्टि पूर्वक उत्तर नहीं दिया। बैंक प्रबंधन पर सख्त कार्रवाई की जाए। p


User: Bulletin

Views: 5

Uploaded: 2020-07-21

Duration: 00:29