तेज़ उमस व गर्मी के बाद तेज़ बारिश से अजयपुर क्षेत्र में किसानों के चेहरे खिले

तेज़ उमस व गर्मी के बाद तेज़ बारिश से अजयपुर क्षेत्र में किसानों के चेहरे खिले

pमंदसौर जिले के कई क्षेत्रों में इस बार बारिश कहीं ज्यादा तो कहीं कम पानी गिरा जिसकी वजह से किसानों की फसलें सूखने की कगार पर आ गई थी। आपको बता दें कि सही प्रकार से बरसात नहीं होने की वजह से किसानों ने फसल की बुवाई तो कर दी लेकिन पानी का इंतजार कर रहे किसान। सप्ताह भर तेज गर्मी व उमस के बाद आज सुवासरा क्षेत्र अजयपुर मे बारिश होने से किसानों के चेहरे खिल गए, दिनभर तेज ऊमस के बाद दोपहर में हुई बारिश। अभी किसानों ने खेतों में खरपतवार समय रहते कर ली जिसकी वजह से फसल को भी फायदा होगा। p


User: Bulletin

Views: 16

Uploaded: 2020-07-27

Duration: 00:40

Your Page Title