पीएम किसान निधि: 64 लाख किसानों के खाते में आएंगे दो दो हजार रुपए

पीएम किसान निधि: 64 लाख किसानों के खाते में आएंगे दो दो हजार रुपए

br br कल से सरकार भेजना शुरू कर रही है योजना के तहत रुपएbr br योजना के तहत जारी की जा रही है छठी किस्तbr br योजना से देश में जुड़े हैं 10 करोड़ से अधिक किसानbr br प्रदेश के 64 लाख किसानों के खाते में कल से दो दो हजार रुपए आने शुरू हो जाएंगे। पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत केंद्र सरकार कल से रजिस्टर्ड किसानों के खाते में दो दो हजार रुपए की छठी किस्त भेजना शुरू कर रही है। किसानों को 1 अगस्त से दो हजार रुपये आर्थिक मदद मिलना शुरू हो जाएगी। यह आर्थिक मदद उन्हीं किसानों को मिल पाएगी जिन्होंने इसका लाभ पाने के लिए अपना रजिस्ट्रेशन इस योजना के तहत करवाया है। गौरतलब है कि इस योजना के तहत योग्य किसानों को हर साल 3 किश्त में 6000 रुपए दिए जाते हैं। अब तक इस स्कीम के जरिए 10 करोड़ से ज्यादा किसानों को जोड़ा जा चुका है। एक अगस्त से 30 नवंबर तक यह राशि किसानों के खाते में ट्रंासफर कर दी जाएगी।


User: Patrika

Views: 848

Uploaded: 2020-07-31

Duration: 03:15

Your Page Title