पुलिस ने लूट की घटना का किया खुलासा

पुलिस ने लूट की घटना का किया खुलासा

पुलिस ने लूट की घटना का किया खुलासाbr #lockdown #coronavirus #corona #police #khulasha #Ghatnabr फर्रुखाबाद में बीते दिन युवक से तमंचे के बल पर लूट करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने तमंचा कारतूस और लूटी गयी नकदी सहित गिरफ्तार कर लिया है|पुलिसअधीक्षक ने लूट का खुलासा करते हुए बताया बीते बुधवार को थाना क्षेत्र के ग्राम बक्सपुर जैनापुर निवासी अरुण कुमार पुत्र राजेश सिंह के साथ दो बदमाशों नें लूट की घटना को अंजाम दिया था| अरुण ने लूट में इस्तेमाल की जारही मोटर साईकिल का नंबर देख लिया था। पुलिस ने अरुण की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया|


User: Patrika

Views: 91

Uploaded: 2020-08-01

Duration: 02:26

Your Page Title