योगी पुलिस के दरोगा का सकारात्मक संदेश देता वीडियो वायरल

योगी पुलिस के दरोगा का सकारात्मक संदेश देता वीडियो वायरल

pमुरादाबाद में कल दोपहर से सोशल मीडिया पर मुरादाबाद पुलिस के एक दरोगा का वीडियो वायरल हुआ, तो लोगो ने योगी पुलिस के इस दरोगा की तारीफों के पुल बांध दिए है, क्योंकि इन दारोगा जी ने बकरा ईद पर अपनी ड्यूटी को बखूबी अंजाम देते हुए अपने हल्के में शांति कायम करने के लिए कुछ अलग ही अंदाज में दिन भर लॉक डाउन का पाठ पढ़ाते हुए सकारात्मक पुलिसिंग पेश की है। दरअसल बकरा ईद के लिए प्रदेश सरकार ने गाइडलाइन जारी की हुई थी, की लोग अनावश्यक भीड़ न लगाएं और अपने घरों में रहकर ही ईद की नमाज अदा करे, क्योकिं कोरोना महामारी के चलते शनिवार का लॉक डाउन भी था, इसलिए दरोगा जी के ऊपर जिम्मेदारी दो गुना बढ़ गई थी, इस वीडियो का सबसे रोचक पहलू ऐसे आधुनिक युग मे घोड़े पर सवार होकर और अपने गले मे लाऊड स्पीकर लटकाकर लोगो को घरों में रहने की हिदायत देते हुए है, जानकारी करने पता चला इनका नाम रियाज हैदर जैदी..


User: Bulletin

Views: 11

Uploaded: 2020-08-02

Duration: 02:29

Your Page Title