राम मंदिर : काशी में दीये और रामध्‍वज बनाने में जुटीं मुस्‍लिम महिलाएं

राम मंदिर : काशी में दीये और रामध्‍वज बनाने में जुटीं मुस्‍लिम महिलाएं

अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए भूमिपूजन की तैयारी जोरों पर है. दूसरी ओर, बनारस वासी भी राम मंदिर के इस जश्‍न में पीछे नहीं हैं. काशी में हिन्‍दुओं के अलावा मुस्‍लिम महिलाएं भी दीए और रामध्‍वज बनाने में जुटी हैं. इस तरह राम के नाम पर काशी में जाति और धर्म का बंधन टूट गया है.


User: News State UP UK

Views: 13

Uploaded: 2020-08-02

Duration: 02:43