गाजियाबाद में केवल इन दुकानों को ही मिली छूट बाकि सभी दुकाने पूरी तरह बंद

गाजियाबाद में केवल इन दुकानों को ही मिली छूट बाकि सभी दुकाने पूरी तरह बंद

गाजियाबाद में केवल इन दुकानों को ही मिली छूट बाकि सभी दुकाने पूरी तरह बंदbr #lockdown #coronavirus #corona #mithai #rakshabandhan #dukanbr देशभर में कोविड-19 संक्रमण लगातार अपने पांव पसार रहा है। जिसके चलते प्रदेश सरकार द्वारा हफ्ते में शनिवार और रविवार को पूर्णतया लॉकडाउन किए जाने की घोषणा की गई है ।वहीं इस दौरान कई त्यौहार भी मनाए जाने हैं और इस बार सोमवार को रक्षाबंधन का त्यौहार है ।इस त्यौहार को ध्यान में रखते हुए मिठाई और राखी विक्रेताओं के द्वारा सरकार से अपील की गई थी ।कि इस बार होने वाले लॉकडाउन मैं थोड़ा परिवर्तन किया जाए यानी शनिवार और रविवार को भी दुकानें खोले जाने की अनुमति दी जाए। जिसके बाद सरकार के द्वारा की गई अपील और सोमवार को रक्षाबंधन के त्यौहार को ध्यान में रखते हुए रक्षाबंधन से पहले मिठाई और राखी विक्रेताओं को दुकान खोलने की अनुमति दी गई है। हालांकि बाजार में अन्य दुकान है पूरी तरह बंद है।


User: Patrika

Views: 34

Uploaded: 2020-08-02

Duration: 02:32

Your Page Title