बड़े अधिकारी की हाथों पर राखी बांध छलके गरीब लड़की की आंखों से आंसू

बड़े अधिकारी की हाथों पर राखी बांध छलके गरीब लड़की की आंखों से आंसू

pबकेवर थाना क्षेत्र के अंतर्गत नेशनल हाईवे 2 पर पंचर जोड़ने वाले गरीब परिवार के घर पर राखी बनाने पहुंचे भरथना के क्षेत्रीय अधिकारी चंद्रपाल सिंह। इस मौके पर गरीब परिवार में इतने बड़े अधिकारी को देख कोहराम मच गया। जब क्षेत्रीय अधिकारी ने वहां पर मौजूदा एक लड़की से राखी बांधने को कहा तो उसकी आंखों में आंसू छलक ने लगे। इतना बड़ा अधिकारी और वह भी गरीब के घर पर राखी बनवाने के लिए आया। यह देख वहां के स्थानीय लोगों ने इस याद को पल को अपने मोबाइल में खींचकर का सोशल मीडिया पर वायरल किया।p


User: Bulletin

Views: 15

Uploaded: 2020-08-03

Duration: 00:39