राम के काल्पनिक होने पर रागिनी नायक और केके शर्मा भिड़े

राम के काल्पनिक होने पर रागिनी नायक और केके शर्मा भिड़े

भूमि पूजन से पहले कांग्रेस प्रवक्ता रागिनी नायक ने कहा कि भारतवासियों के लिए आज बहुत ही हर्षोल्लास का समय है. हमारे देश के कण-कण में भगवान राम व्याप्त हैं सिया राम किसी भी सीमा या विरोध से परे हैं. ऑर्कियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया ने एक दस्तावेज दिया था जिसे हमने दुरुस्त भी किया था. इस पर बीजेपी के केके शर्मा ने कहा कि रागिनी नायक पहले भी मेरे साथ टीवी डिबेट पर झूठ बोला था और राम के साथ काल्पनिक शब्द जोड़ा था.


User: NewsNation

Views: 3

Uploaded: 2020-08-04

Duration: 06:23

Your Page Title