मुंबई में बारिश से सड़कें बनीं नदी, लोगों ने बसों से कूदकर की स्विमिंग, देखिए मस्ती भरा ये वीडियो

मुंबई में बारिश से सड़कें बनीं नदी, लोगों ने बसों से कूदकर की स्विमिंग, देखिए मस्ती भरा ये वीडियो

br br pलगातार तेज बारिश से मुंबई और पड़ोसी जिलों ठाणे तथा पालघर में हालात बदतर हो गए हैं। रेल की पटरियां, सड़कें नदियों में तब्दील हो गई हैं। लेकिन भारी परेशानिओं के बीच एक वीडियो वायरल हो रहा जिसे देख आपके चेहरे पर मुस्कान आ जाएगी। आईएएस अफसर नितिन सांगवान ने एक वीडियो ट्विटर पर शेयर किया है, जिसमें देखा जा सकता है कि पानी से भरी सड़क पर बस खड़ी है और उसके ऊपर कुछ लोग खड़े हैं और वो एक-एक करके बस से कूद रहे हैं और पानी में तैर रहे हैं। इस वीडियो को खूब शेयर और पसंद किया जा रहा है।p br br


User: Bulletin

Views: 252

Uploaded: 2020-08-07

Duration: 00:30

Your Page Title