कानपुर में मालगाड़ी से टकराया लोडर उड़े परखच्चे, रेल रूट बाधित

कानपुर में मालगाड़ी से टकराया लोडर उड़े परखच्चे, रेल रूट बाधित

pकानपुर। रेलवे प्रशाशन की बड़ी लापरवाही सामने आई है। गांगूपुर रेलवे क्रासिंग के पास मालगाड़ी से लोडर टकरा गया जिसके बाद लोडर के परखच्चे उड़ गए। और रेल महकमे में भी हड़कम्प मच गया। बताया जाता है कि रेलवे क्रासिंग पर चल रहा था मरम्मत का कार्य इस दौरान हादसा हो गया। कानपुर फर्रुखाबाद रेलवे लाइन कई घण्टो रहा बाधित गेट खुला देख घुसा लोडर चालक पटरी में फंसे लोडर को छोड़ हुआ फरार।मौके पर मौजूद प्रशासनिक अमला क्रेन के माध्यम से रेलवे लाइन खाली कराने में जुटा।p


User: Bulletin

Views: 4

Uploaded: 2020-08-11

Duration: 00:31

Your Page Title