जेल के कैदियों का भी होगा स्किल डवलपमेंट

जेल के कैदियों का भी होगा स्किल डवलपमेंट

br पुरानी योजनाओं को दिया जाएगा नया कलेवरbr कौशल विकास से जुड़ी योजनाओं की समीक्षाbr br कौशल नियोजन एवं उद्यमिता विभाग राज्य मंत्री अशोक चांदना ने दिए निर्देशbr आरएसएलडीसी स्किल डवलपमेंट से जुड़ी हुई अपनी योजनाओं में युवाओं के साथ विधवा महिलाएं, मजदूर वर्ग, जेल कैदी आदि को भी शामल करेगा, जिससे वह अपना जीवन यापन कर सकें। कौशल नियोजन एवं उद्यमिता विभाग राज्य मंत्री अशोक चांदना ने विभाग की कौशल विकास से जुड़ी विभिन्न योजनाओं की प्रगति की समीक्षा करते हुए यह निर्देश दिए।


User: Patrika

Views: 66

Uploaded: 2020-08-11

Duration: 03:30