बाइक सवार को बचाने में अनियंत्रित होकर पल्टी पिकअप, एक की मौत, कई लोग घायल

बाइक सवार को बचाने में अनियंत्रित होकर पल्टी पिकअप, एक की मौत, कई लोग घायल

pफतेहपुर जनपद के खागा कोतवाली क्षेत्र नौबस्ता रोड नए पुरवा के पास बाइक सवार को बचाने के चक्कर मे एक पिकप पलट गई, जिसमें पुरषोत्तम पुत्र बोधन उम्र लगभग 50 वर्ष निवासी बोधी का पुरवा की मौके पर ही मृत्यु हो गई और राजू पुत्र बोधन, राकेश पुत्र महादेव मानिकपुर गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर कोतवाली खागा के कस्बा इंचार्ज सूरज कुमार कनौजिया मय फोर्स के मौके पर पहुचे और डेडबॉडी को पीएम हाउस भेजकर घायलों को अस्पताल भेजा।p


User: Bulletin

Views: 5

Uploaded: 2020-08-11

Duration: 00:11

Your Page Title