अब पहले जैसे नहीं रहे MS Dhoni, खो चुके हैं सभी शक्तियां

अब पहले जैसे नहीं रहे MS Dhoni, खो चुके हैं सभी शक्तियां

फैंस का लंबा इंतजार अगले महीने खत्म होने जा रहा है. Indian Premier League का 13वां सीजन 19 सितंबर से UAE में खेला जाएगा. इसके लिए IPL में हिस्सा लेने वाली सभी टीमों ने अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं. इसी के साथ Team India के पूर्व कप्तान और Chennai Super Kings के मौजूदा कप्तान MS Dhoni भी करीब 14 महीने बाद क्रिकेट के मैदान पर वापसी करेंगे. इसी बीच भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व ऑलराउंडर Roger Binny ने धोनी के प्रदर्शन को लेकर अपने विचार रखे हैं. बिन्नी ने कहा है कि धोनी का गोल्डन टाइम अब बीत चुका है और वे अब पहले जैसे मैच विनर नहीं रहे.


User: NewsNation

Views: 6

Uploaded: 2020-08-12

Duration: 03:13

Your Page Title