एक दिन पहले लापता युवक इस हाल में मिला, परिजनों ने लगाया यह आरोप

एक दिन पहले लापता युवक इस हाल में मिला, परिजनों ने लगाया यह आरोप

एक दिन पहले लापता युवक इस हाल में मिला, परिजनों ने लगाया यह आरोपbr #lockdown #yuvak #lapata #parijan #aarop #hadkamp br कानपुर देहात-जिले के रसूलाबाद कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत निभू गांव में रहने वाले युवक संदीप पाल का शव गांव के पास खेतों में जामुन के पेड़ में मफलर के सहारे लटका मिला। हैरतअंगेज बात यह रही कि युवक के हाथ व पैर बंधे हुए थे और फांसी पर लटका हुआ था। ऐसा लग रहा था मानो किसी ने घटना को अंजाम देने के बाद उसे टांग दिया हो। वहीं पुलिस प्रत्येक बिंदु को देखकर मामले में गहनता से जांच करने में जुटी हुई है। मां मालती देवी ने बताया कि उनका बेटा एक दिन पूर्व शाम से ही घर से गायब था। जिसकी खोजबीन भी की गई पर नही मिला। उनका बेटा ट्रक चलाने का काम करता था और आत्महत्या नही कर सकता था। सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुँच गई और शव को नीचे उतार कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।


User: Patrika

Views: 114

Uploaded: 2020-08-16

Duration: 01:34

Your Page Title