Purvanchal ke Gandhi MP AFZAAL manaya 67va Janmdin || पूर्वांचल के गाँधी MP अफजाल ने मनाया 67वा जन्मदिन

Purvanchal ke Gandhi MP AFZAAL manaya 67va Janmdin || पूर्वांचल के गाँधी MP अफजाल ने मनाया 67वा जन्मदिन

शहीदों की धरती पर जन्मे गाजीपुर जनपद औऱ राजनीति के गाधी सांसद माननीय अफजाल अन्सारी ने अपना 67 वा जन्मदिन बड़ी सादगीपूर्ण अपने आवास यूसुफपुर फाटक में मनाया |br इस जन्म दिन मौके पर किसी तरह का कोई कार्यक्रम का आयोजन नहीं किया गया था औऱ ना ही किसी खास मेहमान के रूप में किसी को बुलाया गया था |br इन्होने अपने इस जन्मदिन के मौके पर अपने मित्रों को याद करते हुए कहा कि....br इस जन्म दिन के मौके पर सांसद अफजाल अन्सारी ने जन्म दिन की रश्म को पूरा करने के बाद अपने हमराह मित्रों को अपने हाथों से केक खिलाया.... br यही नहीं उन्होंने गंगा - जमुनी तहज़ीब को ध्यान में रखते हुए शाकाहारी मांसाहारी दोनों प्रकार के केक की व्यवस्था कीया था | अफजाल अन्सारी को गाजीपुर की जनता ने दो बार सांसद चुन के दिल्ली की पार्लियामेंट भेज चुकीं हैं |br किन्तु विड्म्बना यह है कि जब-जब सांसद बनके पार्लियामेंट में पहुंचे तब-तब केन्द्र में सरकार इनके विपरीत रही, औऱ विपक्ष में वीजेपी के प्रत्याशी मनोज सिन्हा ही रहे |br पहली बार वर्ष 2004 में इन्होंने गाजीपुर लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी मनोज सिन्हा को दो लाख 26 हजार से अधिक वोटों के भारी अंतर से हराया था |br दोबारा केंद्रीय मंत्री मनोज सिन्‍हा को इस बार एसपी-बीएसपी गठबंधन के प्रत्‍याशी के रूप में अफजाल अंसारी ने एक लाख उन्नीस हजार तीन सौ वानबेर (1,19,392) वोटों से हरा दिया |br मोदी लहर को देखते हुए अफजाल अंसारी पिछले दिनों ईवीएम में हेराफेरी का आरोप लगाकर धरने पर बैठ गए थे.....


User: Belal Ahmed

Views: 11

Uploaded: 2020-08-16

Duration: 04:51

Your Page Title